मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: नेपानगर में पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस और एफएसएल टीम

बुरहानपुर की नेपानगर तहसील में एक महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूछताछ की जा रही है.

burhanpur
बुरहानपुर

By

Published : Jun 4, 2020, 1:01 PM IST

बुरहानपुर। नेपानगर तहसील के ग्राम सिवल में एक महिला पर उसके पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, क्षेत्रवासियों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और घायल अवस्था में महिला को नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस और एफएसएल टीम ने शासकीय अस्पताल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है.

जानकारी के मुताबिक नेपानगर से 8 किमी दूर ग्राम सिवल के इंदिरा मोहल्ले में दो दिन पहले अपने पति के साथ मायके आई महिला पर पति अर्जुन ने धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए शासकिय अस्पताल नेपानगर लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया. महिला खंडवा जिले के जसवाड़ी की रहने वाली है, वो दो दिन पहले अपने पति के साथ नेपानगर के सिवल गांव आई थी. बुधवार रात को वो 10 बजे के दरमियान खंडवा से सिवल पहुंचा और अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मृतक महिला के तीन बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details