मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सुअरों से परेशान किसान ने कलेक्टर से लगाई गुहार, मुआवजे की कर रहा मांग - Collector Rajesh Kumar Kaul

बुरहानपुर में जंगली सुअरों से परेशान होकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुआवजे की मांग की है.

wild pigs damaged crops
जंगली सुअरों से परेशान किसान

By

Published : Jan 7, 2020, 7:18 PM IST

बुरहानपुर। लोनी गांव में रहने वाले किसान की गन्ने की फसल जंगली सुअरों ने खराब कर दी, जिसके बाद किसान पौधे लेकर जनसुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा. किसान 4 साल से जंगली सुअरों से परेशान है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है , लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि किसान द्वारा कई बार जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई गई है.
पीड़ित का कहना है कि 4 साल से जंगली सुअर फसल नष्ट कर रहे हैं. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि वह कलेक्टर राजेश कौल के पास मुआवजे की मांग करने आए है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके. इस संबंध में कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने कहा कि किसान की शिकायत पर खेत में सर्वे के लिए टीम भेजी जाएगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details