मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल का दावा, 'सरकार बनने पर शेष बचे किसानों का भी होगा कर्जमाफ' - नेपानगर विधानसभा सीट उपचुनाव

जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी विशा वाधवानी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल से बातचीत की है.

congress-candidate-ramkishan-said-that-the-remaining-farmers-will-also-be-forgiven
कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल ने दावा

By

Published : Oct 15, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:09 AM IST

बुरहानपुर। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है. वहीं जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी विशा वाधवानी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करवा दिए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल ने दावा किया है कि वे क्षेत्र की बेरोजगारी और पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के 2 लाख के कर्ज माफी कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल का दावा

वहीं उन्होंने यह भी दावा है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता लौटी तो शेष बचे किसानों का कर्ज माफ कराएंगे, इसके अलावा क्षेत्र में विकास के सारे कामों को पूरा कराया जाएगा. क्षेत्र में बिकाऊ नहीं टिकाऊ का नारा बुलंद है, और मैने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि मैं बिकाऊ नही हूं, यही वजह है कि मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details