बुरहानपुर।नेपानगर में एक शख्स ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के दौरान सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगह पहुंचाते हैं, इस दौरान सांपों को पानी पिलाने से लेकर सभी प्रकार के इंतजाम करते हैं. बुरहानपुर जिले के नेपानगर के सर्प मित्र कहे जाने वाले एरिक सायमन भी अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं, वो लॉकडाउन के दौरान भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रहे हैं, यही वजह है कि नगर के किसी भी कोने से सांप निकलने की फोन पर सूचना मिलते ही बिना किसी भय के सांप पकड़ने निकल पड़ते हैं.
इस आदमी ने कोबरा को पिलाया पानी, अब तक 8 हजार से ज्यादा सांपों को पकड़ चुके हैं सायमन - एरिक सायमन ने कोबरा को पिलाया पानी
नेपानगर में एक शख्स ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन के दौरान सांपों पकड़कर सुरक्षित जगह पहुंचाते हैं, इस दौरान सांपों के पानी पिलाने से लेकर सभी प्रकार के इंतजाम करते हैं.
नेपानगर में एक
सर्प मित्र कहे जाने वाले एरिक सायमन ने बताया कि नेपानगर के भातखेड़ा गांव में सांप निकलने की सूचना मिली, जिसके बाद सांप को पकड़कर नेपानगर के गोपालपुरा के जंगल में छोड़ने गए, इस दौरान उन्होंने कोबरा को पानी पिलाया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 21 सांपों को पकड़ा है और अब तक कुल 8285 सांपों को पकड़कर जंगल मे छोड़ चुके हैं