बुरहानपुर। चुनावी समर में नेताओं के संबोधन के दौरान आये दिन अजीबों-गरीब बयान सामने आते रहते हैं, कभी-कभार तो नेताओं के बयान इतने अमर्यादित और कटु आते होते हैं कि कई बार चुनाव आयोग को खुद संज्ञान या संबधित व्यक्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगना पड़ता है. ऐसा ही एक बयान इस समय सुर्खियां छाया हुआ है, जिसमें बुरहानपुर के नेपानगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर के पक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. मामला 28 अक्टूबर का है, जब कैलाश विजयवर्गीय जनता को संबोधित कर रहे थे. तो उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था, ''फटीचर कांग्रेसी' जो कभी पंचर सायकिल पर घूमते थे, आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है.
बयान के बाद कांग्रेस ने थी शिकायत
दरअसल, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, इस शिकायत के आधार पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह से प्रतिवेदन मांगा था. कलेक्टर ने वीडियो निगरानी दल के द्वारा की गई रिकॉर्डिंग देखने के बाद शिकायत को सही पाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को अपना प्रतिवेदन भेज दिया है. कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि इस मामले में अब कोई भी कार्रवाई भोपाल स्तर से ही होगी.
कैलाश विजयवर्गीय का 'फटीचर कांग्रेसी' बयान
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनोज टॉकीज परिसर में सभा का आयोजन किया गया था. अपने चुनावी भाषण के दौरान विजयवर्गीय ने कहा, ''कल तक पंचर साइकिल में घूमने वाले 'फटीचर कांग्रेसी' आज बोलेरो में घूमने लगे हैं.'' उनका यह बयान मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसे लेकर ही कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर संज्ञान लिया गया है. वहीं अब तक चुनाव आयोग इमरती देवी सहित कई नेताओं को नोटिस और मामले में संज्ञान ले चुका है.
इमरती देवी के प्रचार पर रोक
चुनाव आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार पर एक दिन की रोक लगा दी है. इमरती देवी एक नवंबर को सार्वजनिक सभाएं, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार नहीं कर पाएंगी. ये कार्रवाई आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई है.
- क्यों भेजा नोटिस
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इमरती देवी के आपत्तिजनक बयानों को लेकर शिकायत की थी. जिसमें इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर भी इमरती देवी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद आयोग कार्रवाई करते हुए एक दिन के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी.
आचार्य प्रमोद कृष्णम को चुनाव आयोग का नोटिस