बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 21 किमी दूर ग्राम इच्छापुर में सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित माता रानी का मंदिर मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है. इस मंदिर में इच्छा देवी की स्वयंभू मूर्ति है. नवमी पर मुख्यद्वार से लेकर माता के मंदिर तक करीब एक लाख भक्त माता के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के लिए कतार में लगे है. सभी भक्त अपनी का इंतजार कर रहे हैं.
बुरहानपुरः माता इच्छा देवी मंदिर पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
बुरहानपुर के इच्छापुर में सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित माता रानी का मंदिर में नवमी पर सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब पहुंचने लगा है. मंदिर में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
इच्छा देवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पातोंडीकर ने बताया कि शारदीय नवरात्र में 9 दिनों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात अन्य प्रदेशों के विभिन्न जिलों से करीब 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा साफ-सफाई, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं. नवमी पर यहां मेला भी लगाया गया है जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और खिलौने बेचे जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिसके लिए एक मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया है जहां 24 घंटे निगरानी की जा रही हैं.
यह है मंदिर की मान्यता
एक मराठा सूबेदार ने माता से मन्नत मांगी थी कि यदि उसे पुत्र की प्राप्ति होगी तो वह देवी का मंदिर बनवाएगा. जब माता ने उसको मनोकामना पूरी कर दी तो उन्होंने सतपुड़ा की पहाड़ी में मां इच्छा देवी का मंदिर बनवाया. जिसके बाद मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण भुसकुटे परिवार ने कराया. गौरतलब है कि मंदिर तक जाने के लिए 176 प्राचीन सीढियां हैं और उतरने के लिए पर्यटन विभाग ने 225 सीढ़िया बनाई है.