दो साल भी नहीं चला लाखों की लागत से बना बांध, पानी-पानी हुई अन्नदाता की उम्मीदें - डैम मे लीकेज
नेपानगर स्थित भाटाली तालाब का बांध टूटने से 60 से अधिक किसानों की फसल पानी-पानी हो गयी, जिसने अन्नदाता की चिंता बढ़ा दी है.
दो साल भी नहीं चला लाखों की लागत से बना बांध, पानी-पानी हुई अन्नदाता की उम्मीदें
बुरहानपुर। नेपानगर के बोरी गांव में मूसलाधार बारिश से भाटाली तालाब पर बना बांध टूट गया, साल 2016 मे आरईएस विभाग ने इस डैम का निर्माण करवाया था, जो शुरूआती बारिश में ही टूट गया. डैम के टूटने से लगभग 60 से अधिक किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों को लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.