बुरहानपुर। नगर पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ व स्वच्छ रखने हेतु सीएमओ द्वारा तेल साबुन, सैनिटाइजर सहित मास्क बांटे गए हैं. यह सफाई कर्मचारी नगर के 24 वार्डों में सजगतापूर्वक पूरे नगर को साफ व स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं, तो वहीं इन सभी सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ ने सभी को कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जरूरी सामग्री दी.
सफाईकर्मियों को बांटी गई कोरोना से बचाव की सामाग्री, 'आप स्वस्थ रहेंगे, तो नगर स्वस्थ रहेगा'
नेपानगर नगरपालिका ने सफाई कर्मचारियों को सैनेटाइजर और मास्क बांटे गए हैं. सीएमओ ने कहा कि, सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ ने सभी को कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जरूरी सामग्री दी है.
साथ ही सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि, जिला प्रशासन एवं नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर सामग्री का वितरण किया गया है. आप सभी पूरे नगर में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिसकी प्रशंसा नगर के लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हमारा कर्तव्य बनता है कि, हम भी आप सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसलिए आप सभी को यह आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है, ताकि आप इसका उपयोग कर सके.
नगर पालिका सीएमओ ने सभी सफाईकर्मियों के लिए तेल, साबुन, सैनिटाइजर और मास्क बांटे हैं. साथ ही सभी को अपने-अपने एरिया में जाकर सावधानी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि, अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो नगर स्वस्थ रहेगा. सामग्री वितरण के दौरान नेता प्रतिपक्ष गेंदालाल मौर्य पार्षद कैलाश पटेल, जितेंद्र पाटिल व अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे.