बुरहानपुर।लॉकडाउन का पालन करने, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन सहित कई समाजसेवी सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं, ताकि बुरहानपुर शहर पर कोरोना वायरस न आए. इसी अभियान में किशोर दा के फैन गीतकार लक्खू टिल्लानी भी शामिल हो गए हैं, वे फेसबुक और यूट्यूब पर अपने गीतों से लोगों को जागरुक कर रहे हैं, लय, सुर, ताल मिलाते हुए कोरोना पर लिखे गीत को बखूबी प्रस्तुत कर रहे हैं.
गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रहे किशोर दा के फैन
बुरहानपुर में लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए किशोर दा के फैन और गीतकार लक्खू टिल्लानी अपने गानों के जिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
गाने के जरिए कर रहे जागरुक
अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल में जगह बना रहे हैं, हाल ही में उन्होंने कोरोना पर आधारित गीत गाया है, इस गीत के बोल लोगों को जागरूक करने के लिए लिखे गए हैं. इन शब्दों को सुर में पिरोकर लोगों को जागरूक करने का संदेश बेहतर तरीके से दे रहे हैं, ताकि लोग लॉक डाउन का पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें. लक्खू टिल्लानी ने आग्रह किया है कि संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है घर में रहना.