बुरहानपुर।उपचुनाव (MP By Election) को लेकर प्रदेश में सरगरमियां तेज हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस को लिया अड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई अध्यक्ष ही नहीं है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कार्यकारी अध्यक्ष हैं. कांग्रेस में G20 चल रहा है. इसमें राहुल गांधी कुछ भी नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हटाने के निर्णय यही लेते हैं.
सीएम ने भाजपा को बताया कार्यकर्ता आधारित पार्टी
सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Congress Leader Kamalnath) पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में तो केवल कमलनाथ हैं. मुख्यमंत्री बनाना है तो कमलनाथ और युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनाना हो तो नकुलनाथ, बाकी सारी कांग्रेसी अनाथ. सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इस दौरान उन्होंने दिवंगत सांसद नन्दकुमार चौहान को याद किया. उन्होंने कहा कि चौथी बार सीएम बनने पर नन्दू भैय्या का बहुत बड़ा योगदान है. वह अपने लिए नहीं पार्टी के लिए जिए हैं.
बिना अध्यक्ष के कांग्रेस बनी सर्कस
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सर्कस हो गई है. कांग्रेस की बिना अध्यक्ष की बैठक हो रही है. इस दौरान उन्होंने पंजाब में हुे सत्ता परिवर्तन को लेकर भी व्यंग्य किया. वहीं उन्होंने अरुण यादव को बेचारे अरुण यादव कहा. उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस में अब सिर्फ एक ही नेता बचा है वह हैं कमलनाथ.