मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमों को ताक पर रखकर हो रही कपास की खरीदी, ठेकेदार कर रहे मनमानी

बुरहानपुर जिले के रेणुका कृषि उपज मंडी के ठेकेदार ने सीसीआई की नियमों को ताक पर रखकर कपास की खरीदी कर रहे हैं. इसके साथ ही किसानों के कपास को घटिया बताकर उसके दाम में 2 प्रतिशत की कटौती की जा रही है, जबकि व्यापारियों की कपास की खरीदी रात में भी धड़ल्ले से जारी है.

Buying cotton by keeping rules in mind
नियमों को ताक में रखकर हो रही कपास की खरीदी

By

Published : Jan 31, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:18 PM IST

बुरहानपुर।जिले के रेणुका कृषि उपज मंडी में कपास की नीलामी में ठेकेदार की मनमानी का मामला सामने आया है, जहां ठेकेदार अशोक चौधरी ने सीसीआई के नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक नीलामी कर कपास से लदी गाड़ियां खाली कर दीं. इसके साथ ही किसानों के कपास को घटिया बताकर व्यापारियों से कपास की खरीदी की जा रही है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं.

नियमों को ताक पर रखकर हो रही कपास की खरीदी

कपास मंडी में ठेकेदार सीसीआई के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सीसीआई के नियमानुसार कोई भी कपास की गाड़ी शाम 5 बजे के बाद नीलामी नहीं की जा सकती और ना ही गाड़ियों को खाली कराया जा सकता है, बावजूद इसके ठेकेदार देर रात तक नीलामी कराकर कपास से लदी गाड़ियां खाली करा रहे हैं. वहीं किसानों का माल घटिया बताकर उसके दाम में दो प्रतिशत की कटौती की जा रही है.

इस अनियमितता को मीडिया ने देर रात मौके पर जाकर कैद किया है. जिसके बाद कलेक्टर राजेश कौल ने जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details