बुरहानपुर।बहादरपुर के डायट कॉलेज में रविवार को नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा के मतों की गणना संपन्न हुई. इस दौरान पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता रखी गई. सुबह 9 बजे से दोनों विधानसभा की राउंडवार रूझान आने लगे. शुरुआत से ही रूझानों के साथ भाजपा के समर्थकों का उत्साह बढ़ता गया. बुरहानपुर विधानसभा से अर्चना चिटनीस ने शुरू से लेकर अंत तक बढ़त बनाए रखी.
हालांकि, एक राउंड में कांग्रेस के ठाकुर सुरेंद्रसिंह भाजपा के करीब पहुंच गए थे. इसके बाद भाजपा ने लगातार बढ़त बनाई, यहां ट्रक, पंजा, पतंग कोई नहीं चल पाया. अर्चना चिटनीस ने जीत दर्ज कराकर कमल खिलाया. अर्चना चिटनीस 31081 मतों से जीती. चिटनीस को कुल 99 हजार 998 मत मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्रसिंह 68 हजार 917 पर सिमट कर रह गए.
भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धनसिंह चौहान को 35 हजार 283 मत मिले. तो वहीं पतंग चौथे नंबर पर लटक गई. एआईएमआईएम के नफीस मंशा खान को 33 हजार 680 मत मिले. अर्चना चिटनीस के पक्ष में रूझान आने के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में मतगणना स्थल के बाहर जुटने लगे जीत के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे
उधर, नेपानगर विधानसभा से भाजपा की मंजू दादू ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस की गेंदूबाई चौहान को 44 हजार 805 मतों से पराजित किया है.
राजनीतिक पंडित भी फेल: बुरहानपुर विधानसभा की बात करें तो इस बार अच्छे-अच्छे राजनीति पंडितों के समीकरण, गणित, हिसाब, किताब, कयास, संभावनाएं सब फेल हो गए.बुरहानपुर विधानसभा के चुनाव में एक से बढक़र एक रोचक मोढ़ आए. इसकी शुरूआत हुई भाजपाइयों की बगावत से हुई. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कई भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित पूर्व सांसद स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धनसिंह चौहान बागी हो गए