बुरहानपुर। नगर निगम ने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले स्थान पर लाने के लिए वीडियो गीत बनाया है. इस गीत में बुरहानपुर के ऐतिहासिक धरोहरों के दृश्य दर्शाए गए हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है. यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
बुरहानपुर नगर निगम का स्वच्छता सॉन्ग सुपरहिट, सोशल मीडिया पर वायरल - burhanpur news
बुरहानपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल बनाने के लिए एक सांग लांच किया है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इस गाने के जरिए शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में बुरहानपुर के ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाया गया है.
नगर निगम
बता दें कि इस करीब ढाई मिनिट के वीडियो सॉन्ग को इंदौर और बुरहानपुर के कलाकारों ने बनाया गया है. इसमें शहर के प्रवेश द्वार, शनवारा गेट, जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन रोड, जीवनदायिनी ताप्ती नदी, गांधी चौक, जामा मस्जिद, रेणुका माता मंदिर समेत तमाम दार्शनिक व ऐतिहासिक धरोहरों के दृश्य दर्शाए गए हैं. गीत के सुर है, नंबर वन बुरहानपुर, स्वच्छ हो बुरहानपुर... इस सांग के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है.