बुरहानपुर। बीजेपी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में खंडवा संसदीय सीट पर नंदकुमार सिंह चौहान को ऐतिहासिक जीत मिलने पर नेपानगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय रैली निकाली.
बीजेपी की जीत का देशभर में मन रहा जश्न, खंडवा में कार्यकर्ताओं ने निकाली विजय रैली - खंडवा
खंडवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया. बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट से नंदकुमार सिंह चौहान ने जीत हासिल की है.
बीजेपी की जीत का खंडवा में मना जश्न
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत बुरहानपुर जिले का नेपानगर विधानसभा क्षेत्र आता है. नेपानगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विजय रैली निकाली. यह विजय जुलूस नेपानगर के मनोज टॉकीज चौराहे से शुरू होकर कई वार्डों से होती हुई बीजेपी कार्यालय में खत्म हुई. विजय जुलूस में पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान सहित कई नेता शामिल हुए. सभी कार्यकर्ता जमकर डीजे की धुन पर थिरके.