बुरहानपुर। जिले के पातोंडा गांव में बीजेपी का खेत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी की पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस शामिल हुई. दरअसल प्रदेशभर के सभी मंडलों में बीजेपी का खेत धरना प्रदर्शन किया गया है. जिसमें पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किसानों की भीड़ भी नहीं जुटा पाए. धरना प्रदर्शन में केवल 70 से 80 किसान ही नजर आए.
बीजेपी ने किया खेत धरना प्रदर्शन, कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना
बुरहानपुर के पातोंडा गांव में बीजेपी की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने खेत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधा.
बीजेपी ने किया खेत धरना प्रदर्शन
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में किसान कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, सहित दर्जनों वादे किए थे. जिसके चलते जनता ने उन्हें चुना, लेकिन सरकार जनता के मंसूबो पर खरा नहीं उतरी, प्रदेश में यूरिया की किल्लत हैं, यूरिया लेने जाने वाले किसानों लाठीचार्ज किया जा रहा है. इसी स्थिति में बीजेपी किसानों को उनका हक दिलाएंगी. साथ ही कमलनाथ के किए गए वादे याद दिलाएंगी.