बुरहानपुर। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर पहुंचकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. भाजपाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है और द्वेष पूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने और भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया जा रहा है.
बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ दिया धरना, कांग्रेस ने भी किया पलटवार - Collectorate office
बुरहानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है. भाजपाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से भाजपा के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि, भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल में माफियाराज पनपा था. जिसे कमलनाथ सरकार ध्वस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारी केवल भाजपा का ही नहीं बल्कि कांग्रेस का भी होगा उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.
विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम काशीराम बडोले और अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो को भाजपा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम का बीजेपी समर्थन कर रही है, वहीं कांग्रेस जनता की आवाज को दबाने में लगा है.