बुरहानपुर। पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है. ऐसी संकट की घड़ी में जिले के नेपानगर के खापरखेड़ा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहीं हैं. कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार घर-घर जाकर बांट रहीं हैं. ये कार्यकर्ता इस महामारी से बचाव के लिए जागरुकता का काम भी कर रहीं हैं.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रही मास्क, कोरोना से बचाव के बता रही उपाय
बुरहानपुर जिले के खापरखेड़ा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में बता रही हैं. कार्यकर्ता घर पर मास्क बनाकर फ्री में बांट रही हैं.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बना रहीं मास्क
कार्यकर्ता लता घर पर मास्क बनाकर युवतियों और गर्भवती महिलाओं को घरों में जाकर बांट रहीं हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं.