मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए डेयरी संचालक ने शुरू की अनोखी पहल - prevent single use plastic

2 अक्टूबर से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद बुरहानपुर की गुरुकृपा दूध डेयरी के संचालक ने एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत दूध के भाव में 1 रुपए प्रति लीटर की छूट दी गई है. अगर ग्राहक बर्तन में दूध ले जाते हैं, तो ये छूट मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को दूध ले जाने के लिए 100 रुपए जमा करने पर 150 रुपए की कीमत की स्टील की केतलियां भी दी जा रही हैं.

डेयरी संचालक की अनोखी पहल

By

Published : Oct 24, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:33 AM IST

बुरहानपुर। जिले के उपनगर लालबाग में रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरुकृपा दूध डेयरी संचालक किमत मतवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना हो, इसके लिए उन्होंने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसके तहत ग्राहकों को बर्तन में दूध ले जाने पर भाव में 1 रुपए लीटर की छूट दी गई है.

डेयरी संचालक की अनोखी पहल
वहीं 100 रुपए डिपॉजिट कर 150 रुपए कीमत की स्टील की केतलियां दी जा रही हैं, जिसमें दूध ले जाने पर 1 रुपए प्रति लीटर की छूट दी गई है. वहीं साढ़े तीन लीटर रुपए की केतली 80 रुपए में दी जा रही है. इसके अलावा कपड़े की थैलियां भी दी जा रही हैं. ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, साथ ही पॉलीथिन का उपयोग ना करने की सलाह भी दी जा रही है. ग्राहक भी डेयरी संचालक की इस पहल से खासे खुश दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि सभी दुकानदारों को इनसे सीख लेनी चाहिए, इससे पर्यावरण प्रदूषण पर भी रोक लगेगी. वहीं डेयरी संचालक किमत मतवानी ने बताया कि एक हफ्ते में लगभग 40 से 50 ग्राहक इस पहल के तहत दूध ले जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोक के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं, तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इसमें अपना योगदान दें.
Last Updated : Oct 24, 2019, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details