मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, तोड़े गए 70 मकान

बुरहानपुर के नेपानगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में अंधाधुंध कटाई हो रही है. इस सिलसिले में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस और प्रशासन कार्रवाई कर रही है. जामपाटी गांव के 70 से ज्यादा मकान तोड़े गए हैं. इस काम में पुलिस ने 11 जेसीबी लगाई थी. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

Many houses were demolished in Burhanpur
बुरहानपुर में कई मकान तोड़े गए

By

Published : Apr 11, 2023, 11:08 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के जंगलों में अंधाधुंध कटाई कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है. दरअसल मंगलवार सुबह से ही चार जिलों के एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती के बीच जामपाटी गांव के 70 से ज्यादा मकान तोड़े गए हैं. इस काम में पुलिस ने 11 जेसीबी लगाई थी. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने पानखेड़ा के जंगल की अवैध कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण का केंद्र बना रखा था. इस कार्रवाई में इनके ठिकाने को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

बता दें कि पानखेड़ा और जामपाटी के आसपास कई हजार हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह साफ कर समतल मैदान में तब्दील कर दिया है, इस वन भूमि को ट्रैक्टर चलाकर खेती के लिए तैयार कर चुके थे. इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ने यहां से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद की है. इन लकड़ियों के परिवहन के लिए वन विभाग ने 17 ट्रक और 10 ट्रैक्टर लगाए थे. सूत्रों के मुताबिक अवैध ठिकानों को जमींदोज करने के बाद झोपड़ियों और घरों से करोड़ों रुपये कीमत की लकड़ी प्राप्त हुई है. अब अगले दिन बुधवार को भी अतिक्रमण हटाने और लकड़ी उठाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details