मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के भावी सांसद से युवाओं की अपेक्षा, 'शिक्षा और रोजगार पर होना चाहिए बेहतर काम' - bhopalloksabhaseat

भोपाल में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले युवाओं ने ईटीवी भारत से बात कर अपने भावी सांसद में वे क्या खूबियां देखना चाहते हैं, इस पर बातचीत की.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 10, 2019, 11:47 AM IST

Updated : May 10, 2019, 1:04 PM IST

भोपाल। 12 मई को भोपाल संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. भोपाल के भावी सांसद को लेकर आज के युवाओं की क्या अपेक्षाएं हैं, इसे लेकर ETV BHARAT ने कुछ युवाओं से उनकी राय जानी. युवाओं ने भी ईटीवी भारत को बताया कि वे किन मुद्दों को दिमाग में रखकर अपने प्रत्याशी को वोट देंगे.

मतदान करने वालों में कई युवा ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जब युवाओं से उनके मन की बात जानने की कोशिश की गई, तो ज्यादातर युवाओं ने शिक्षा और बेरोजगारी के समाधान पर ज्यादा जोर दिया. कई युवाओं का मानना है कि भोपाल में शिक्षा के लिए कोई खास काम नहीं किया गया है. साथ ही रोजगार के अवसर ना मिलने की वजह से बेरोजगारी का स्तर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.

'सच्चे-अच्छे और ईमानदार नेता आने चाहिए'
युवाओं ने कहा कि हेल्थ सेक्टर को बाजार ना बनाया जाए. युवाओं के सामने ऐसा परिदृश्य ना पेश किया जाए, जो झूठ हो. उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं के प्रवेश को बाधित ना किया जाए. अच्छे सच्चे और ईमानदार नेता सामने आने चाहिए.

'जो शिक्षा के क्षेत्र में सोंचे, उसे देंगे वोट'
भोपाल की रहने वाली मधुबाला पोरवाल का कहना है कि निश्चित रूप से इस बार का चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है, लेकिन हम केवल यही चाहते हैं कि यहां से वही सांसद बन कर सामने आए, जो शिक्षा के क्षेत्र में और रोजगार के क्षेत्र में कुछ काम करके दिखा सकता हो. वहीं एक अन्य युवा मधु प्रसाद का कहना है कि सांसद का चुनाव जाति आधार पर नहीं, बल्कि उसकी योग्यता पर होनी चाहिए.

युवआों ने रखी राय

'नेताओं पर नहीं होना चाहिए क्रिमिनल केस'
युवा अतीक खान का कहना है कि हमारा सांसद ऐसा हो, जिस पर किसी भी तरह का कोई क्रिमिनल केस ना हो. साथ ही वह खुद शिक्षित हो. वहीं आयुषी वर्मा नाम की छात्रा का कहना है कि मेरी अपेक्षा यही है कि जब मतदान करने के लिए जाऊं तो यह चीज मेरे दिमाग में होनी चाहिए कि मैं जिस व्यक्ति को चुन रही हूं, वह शिक्षित नहीं है. दूसरी अमृता त्रिपाठी का मानना है कि जो शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए, उसे वोट देना चाहिए. कुछ यही राय दूसरे युवा मयंक की भी है.

Last Updated : May 10, 2019, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details