भोपाल।मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर सियासत जारी है. विपक्ष ने पेट्रालियम पदार्थों में हो रही वृद्धि को लेकर प्रदेश सरकार पर हमले तेज तेज़ कर दिए है. इसी कड़ी में युवक कांग्रेस ने राजधानी भोपाल के उपनगर कोलार में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दामो को कम करने की मांग की है.
वाहन चालकों को दिए गुलाब के फूल
पेट्रोल डीजल को लेकर युवक कांग्रेस का गांधीवादी प्रदर्शन, गुलाब के फूल देकर जताया विरोध - BHOPAL NEWS
बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर युवक कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर आज युवक कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस के सदस्यों ने उपनगर कोलार में वाहन चालकों को गुलाब के फूल दिए और बढ़ती महंगाई को लेकर चलाए जा रहे इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की. वही युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की, साथ ही केंद्र सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने की मांग की है.
भोपाल में 94 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल के दाम
राजधानी भोपाल में पेट्रोल की बात की जाए तो दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. राजधानी में पेट्रोल 94.20 रुपये प्रति लीटर है, वही डीजल लगभग 85 रुपये लीटर है. पिछले कई दिनों से डीजल, पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम को लेकर लगातार विपक्ष के हमले भी तेज हो रहे हैं.