मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, घंटों मशक्कत के बाद नीचे उतरा

राजधानी भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एक युवक दाखिला नहीं मिलने से नाराज होकर परिसर में बने पानी की टंकी पर चढ़ गया और दाखिला नहीं मिलने पर कूदकर जान देने की धमकी देने लगा, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार लिया गया है.

young man climbed on a water tank for admission
एडमिशन के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

By

Published : Jan 22, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:28 PM IST

भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. फिलहाल युवक को आश्वासन के बाद नीचे उतार लिया गया है.

एडमिशन के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

Ph.d में एडमिशन के लिए टंकी पर चढ़ा युवक

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में एक युवक पीएचडी में दाखिला नहीं होने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहने लगा कि यदि मेरा एडमिशन Ph.d में नहीं होगा तो मैं यहीं से कूदकर जान दे दूंगा. युवक का नाम पंकज है, जिसने Ph.d करने के लिए बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में फॉर्म भरा था. जहां वेटिंग लिस्ट में उसका नाम सबसे ऊपर आ रहा था.

जानें मामला- पानी की टंकी पर चढ़ा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का छात्र, पीएचडी में एडमिशन नहीं होने से है नाराज

आश्वासन के बाद नीचे उतरा युवक

यूनिवर्सिटी में दो सीटें खाली हैं, इसके बावजूद उस युवक को दाखिला नहीं मिला. जिसके बाद युवक हताश होकर जान देने की नियत से पानी की टंकी पर चढ़ गया, युवक को टंकी पर चढ़ा देख तुरंत बागसेवनिया पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने युवक से उतरने की मिन्नतें की और उसे दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतर गया.

Last Updated : Jan 22, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details