मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ulema Board Opposes Yoga: मध्यप्रदेश के मदरसों में योग सिखाने पर घमसान! उलेमा बोर्ड ने किया विरोध

मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे बच्चे को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसको लेकर योग आयोग और आल इंडिया उलेमा बोर्ड आमने समाने हो गए है. योग आयोग में अध्यक्ष पद संभालते ही वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि मदरसों में अब योग सिखाया जाएगा. जिसका ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने विरोध किया है.

yoga commission chairman ved prakash sharma
योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा

By

Published : Feb 22, 2023, 8:14 PM IST

मध्यप्रदेश के मदरसों में योग सिखाने पर घमसान

भोपाल।मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे बच्चे अब योग करते हुए दिखाई देंगे. योग आयोग में अध्यक्ष पद संभालने वाले वेदप्रकाश शर्मा ने यह बात कही. वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि योग की शिक्षा अब विदेशों में भी दी जा रही है. कई देश अपने यहां योग को महत्व दे रहे हैं. वे सीएम शिवराज सिंह से बात करेंगे कि स्कूलों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. योग आयोग के अध्यक्ष इस प्रस्ताव को लेकर शिवराज सिंह से जल्द मिलने वाले हैं.

CM शिवराज ने बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

योग को मदरसों में शामिल करने पर मचा बवाल: योग को मदरसों में शामिल करने का विरोध मुस्लिम उलेमा कर चुके हैं. उनका कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत का ही प्रावधान है. सूर्य नमस्कार या फिर योग को लेकर मुस्लिम समाज की अपनी जायज आपत्तियां हैं. आल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैय्यद अनस अली ने कहा कि " योग आयोग के अध्यक्ष बने वेदप्रकाश शर्मा अपनी सियासी रोटियां सेकने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. योग पर जो आप खर्च करेंगे. बेहतर हो उस पैसों को मदरसों को दे दिया जाए. आदमी के पेट में रोटी नहीं तो वो कैसे काम कर पाएगा. योग बोर्ड के अधीन कर ले जिससे कम से कम मदरसों की देख रेख हो सकेगी. योग की बात मुसलमानों से कर रहे हैं हम तो वैसे ही पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं. हम योग को मदरसों पर थोपे जाने का विरोध करते हैं."

सरकारी स्कूलों में धार्मिक ग्रंथों के अंश का ऐलान:सीएम शिवराज सिंह कई बार अपने भाषणों में कह चुके हैं कि सरकारी स्कूलों में रामायण, गीता और महाभारत के गौरवशाली अध्यायों को पढ़ाया जाएगा. बीजेपी सरकारों ने हिंदू धार्मिक पाठ्यपुस्तकों को शामिल करने की घोषणा की है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव हिंदू धार्मिक ग्रंथों को स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों दोनों में शामिल करने की बात भी कह चुके हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि योग को शामिल किए जाने का विरोध किया गया हो, योग दिवस पर सभी को योग करने के लिए भी अधिसूचना जारी किए गए. मौलवियों ने हमेशा इस बात पर आपत्ति उठाई है कि शिक्षा में भगवाकरण किया जा रहा है.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, सरकार से की कांग्रेस की योजना लागू करने की मांग

कांग्रेस ने भी जताई आपत्ति :कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि योग से आपत्तिजनक व्यायाम हटाया जाए. योग में जो भी आपत्तिजनक है उसे मदरसों के लिए हटाया जाए, मदरसों में योग करने के फैसले पर सरकार योग आयोग से सहमत है या नहीं पहले वो बताये. योग आयोग के अध्यक्ष ये सब राजनेतिक मंशा से कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details