भोपाल।मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे बच्चे अब योग करते हुए दिखाई देंगे. योग आयोग में अध्यक्ष पद संभालने वाले वेदप्रकाश शर्मा ने यह बात कही. वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि योग की शिक्षा अब विदेशों में भी दी जा रही है. कई देश अपने यहां योग को महत्व दे रहे हैं. वे सीएम शिवराज सिंह से बात करेंगे कि स्कूलों में योग को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. योग आयोग के अध्यक्ष इस प्रस्ताव को लेकर शिवराज सिंह से जल्द मिलने वाले हैं.
CM शिवराज ने बालाघाट को दी करोड़ों की सौगात, 55 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
योग को मदरसों में शामिल करने पर मचा बवाल: योग को मदरसों में शामिल करने का विरोध मुस्लिम उलेमा कर चुके हैं. उनका कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत का ही प्रावधान है. सूर्य नमस्कार या फिर योग को लेकर मुस्लिम समाज की अपनी जायज आपत्तियां हैं. आल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैय्यद अनस अली ने कहा कि " योग आयोग के अध्यक्ष बने वेदप्रकाश शर्मा अपनी सियासी रोटियां सेकने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. योग पर जो आप खर्च करेंगे. बेहतर हो उस पैसों को मदरसों को दे दिया जाए. आदमी के पेट में रोटी नहीं तो वो कैसे काम कर पाएगा. योग बोर्ड के अधीन कर ले जिससे कम से कम मदरसों की देख रेख हो सकेगी. योग की बात मुसलमानों से कर रहे हैं हम तो वैसे ही पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं. हम योग को मदरसों पर थोपे जाने का विरोध करते हैं."