भोपाल। प्रदेश सरकार ने आज अपना बजट पेश किया, वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि उनका ध्यान किसान, युवा और महिलाओं पर केंद्रित है. इस बारे में महिलाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कमलनाथ सरकार के बजट पर बोलीं महिलाएं, कहा- इस बार भी टूटी उम्मीद - Women's response to the state government budget
प्रदेश सरकार के बजट में महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए, जहां के लिए उसे बनाया गया है.
महिला वर्ग का कहना है कि चाहे सरकार सुरक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर की बात करें पर सच यह है कि ऐसा वास्तविकता में होता नहीं है. कामकाजी महिलाएं हो या फिर गृहिणी दोनों ही बजट का इंतज़ार करते हैं, कि उनके लिए कुछ खास होगा पर यह उम्मीद इस बार भी टूटी है.
वहीं महिला सुरक्षा और रोजगार पर महिलाओं का कहना है कि ये अच्छी बात है कि सरकार ने महिलाओं की बात की, लेकिन केवल इससे कुछ नहीं होगा. उस स्तर तक योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए, जहां के लिए उसे बनाया गया है.