भोपाल। शहर में प्लास्टिक का कम उपयोग हो और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए सरकार और नगर निगम ने बहुत से कदम उठाए हैं, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब लोग खुद आगे आकर कुछ करें. राजधानी भोपाल की कुछ गृहिणियों ने इसकी एक शुरुआत की है और आज उन्हें देखकर शहर के बहुत से लोग प्रेरित हुए हैं.
महिलाओं का अनोखा 'बर्तन बैंक'
राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र की कुछ महिलाओं ने मिलकर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और पर्यावरण और जानवरों को नुकसान से बचाने के लिए 'बर्तन बैंक' की शुरुआत की है. जिसमें यह महिलाएं लोगों से यही अपील करती हैं कि वह अपने घर के आयोजन में प्लास्टिक डिस्पोजल के बजाय उनके बर्तन बैंक से बर्तन ले जाएं. यह बर्तन सभी ने पैसे इकठ्ठा करके खरीदे हैं.