भोपाल। मकर संक्रांति के त्योहार को देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. राजधानी भोपाल में भी इस त्योहार के लिए खास तौर पर घरों में महिलाएं तैयारियों में जुटी हुई है. शहर की गृहिणी नेहा ने बताया कि मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर हम खासतौर पर तैयारी कर रहे हैं. हमने घर के लिए तिल और गुड़ के लड्डू,बर्फी और नमकीन बना लिया है. अब तंग और मकर संक्रांति कीपूजा को लेकर भी तैयारियां जल्दी की जाएगी.
मकर संक्रांति की तैयारियां कोरोना काल में बदली पसंद कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार लोगों की पसंद में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ग्रहणी शीतल जैन का कहना है कि वह नमकीन, मसाले और लड्डू बनाने के ऑर्डर भी लेती है. कोरोना काल में लोगों की पसंद में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोग साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और घरों में बनी चीजों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके लिए उन्हें इसी तरह के आर्डर भी मिले हैं.
घर में बने पकवान पहली पसंद
गृहिणी भाविका ने बताया कि चाहे हम बाहर की चीजें खाते रहते हैं पर त्योहार में घर के बने पकवान ही पहली पसंद होते हैं. परिवारजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए त्योहार में हम घर पर ही पकवान बनाते हैं, क्योंकि बाजार में मिलने वाले नमकीन लड्डू कई दिनों तक वहां रखे हुए होते हैं और उन्हें बनाने में साफ-सफाई का भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. इसलिए घर में ही खासतौर पर सफाई का ध्यान रखते हुए तिल गुड़ के लड्डू और नमकीन हमने बनाना शुरु कर दिए हैं, ताकि त्योहार आने तक हमारी पूरी तैयारियां हो जाए.
सुहागन को दिए जाते है गिफ्ट मकर संक्रांति के त्योहार में ना केवल तिल और गुड़ के लड्डू का महत्व होता है, बल्कि इसके साथ ही सुहागिनों को साज-श्रृंगार का सामान भी तोहफे के तौर पर दिया जाता है. पूरे साल में यह पहला ही मौका होता है जब इस तरह का तोहफा किसी सुहागन को दिया जाता है. जिसके लिए भी गृहणियों ने तैयारी कर ली है. सुहागिनों को दिए जाने वाली चूड़ी, बिंदी,काजल और अन्य श्रृंगार की सामग्रियों के पैकेट भी तैयार किए गए हैं.
खास है त्योहार मकर संक्रांति का त्योहार साल की शुरुआत का पहला त्योहार होता है. जिसे लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस त्योहार में तिल गुड़ के लड्डू एक-दूसरे को खिलाकर जिंदगी में मिठास बने रहे की कामना करते है. इसके साथ ही पतंगबाजी का खेल भी बड़े ही शौक से इस त्योहार में खेला जाता है.