भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यालय में यौन शोषण के गंभीर आरोप के बाद सियासी हड़कम्प मच गया है. भाजपा की ही दो महिला कार्यकर्ताओं ने वीडियो जारी कर कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में यौन शोषण की कोशिश के आरोप लगाए हैं. इन युवतियों ने खुद को भाजपा की युवा कार्यकर्ता बताकर कहा कि पुस्तकालय में एक बुजुर्ग उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं. कई बार घर आने का न्योता भी दे चुके हैं.
- बीजेपी दफ्तर में युवतियों ने किया हंगामा
युवतियां यौन शोषण का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी करने के बाद गुरुवार को प्रदेश कार्यालय के पुस्तकालय में आकर बैठ गईं. इससे वहां हड़कंप मच गया. इस मामले में प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इसका पता लगा रहे हैं.