मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप की आरोपियों पर मानव तस्करी का आरोप, अब CID करेगी पूछताछ - इंदौर न्यूज

हनीट्रैप मामले की महिला आरोपियों को इंदौर जेल से लेकर सीआईडी की टीम भोपाल रवाना हो गई है. जहां उनसे मानव तस्करी को लेकर पूछताछ की जाएगी.

हनी ट्रैप महिला आरोपी

By

Published : Oct 31, 2019, 3:23 PM IST

इंदौर। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों पर मानव तस्करी का आरोप लगने के बाद भोपाल सीआईडी पूछताछ के लिए इंदौर जेल से भोपाल के लिए रवाना हो गई है. भोपाल लाने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, संभव है कि सीआई़डी पूछताछ के लिए आरोपियों की कोर्ट से रिमांड की अपील करे.

छात्रा की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी महिलाओं पर भोपाल में मानव तस्करी से संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसे लेकर आज सुबह भोपाल सीआईडी दोनों आरोपी महिलाओं को इंदौर की जिला जेल से भोपाल पेशी के लिए लेकर निकली है. जहां दोनों आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेशी के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.

बता दें कि निगम अधिकारी को धमकाकर पैसे वसूलने के मामले में इंदौर पुलिस ने भोपाल की महिलाओं को गिरफ्तार किया था. जब उसकी जांच पड़ताल की तो पूरे मामले में कई रसूखदारओं के नाम सामने आ रहे हैं. फिलहाल पूरा मामला हनीट्रैप से संबंधित निकला, जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है. हनी ट्रैप मामले में लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. अब मानव तस्करी मामले में भी उनसे भोपाल सीआईडी पूछताछ करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसमें कई लोगों की भूमिका का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details