भोपाल। राजधानी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुर्घटना की शिकार हुई शादीशुदा महिला को मदद करने वाले से प्यार हो गया. ये पूरा मामला अक्टूबर माह का बताया जा रहा है.
दरअसल, बाइक सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे अयोध्या नगर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान लालघाटी चौराहे पर गड्ढा होने से सभी सड़क पर गिर गए. इस दौरान एक बच्चा चोटिल हो गया, जिसकी मदद एक अनजान व्यक्ति द्वारा की गई. इसके बाद महिला ने मदद करने वाले का नंबर ले लिया और फिर बातचीत शुरू हो गई. देखते ही देखते बातचीत प्रेम में बदल गई.
माता-पिता और पति के साथ जाने से महिला ने किया इनकार
महिला के माता-पिता और पति मौके पर पहुंचे, लेकिन उसने उनके साथ जाने से साफ इंकार कर दिया. महिला ने कहा कि 'मैं मर जाऊंगी, पर इनके साथ नहीं जाऊंगी.' महिला को कई बार समझाइश दी गई. पिता ने भी हाथ जोड़े. इसके बावजूद भी वह नहीं मानी. उसके बाद पुलिस ने भी कुछ देर प्रयास किया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने महिला को काउंसलिंग के लिए गौरवी संस्थान भेज दिया.