भोपाल। पिछले दिनों एक महिला के बच्चे के गायब होने का मामला राजधानी भोपाल में सामने आया था. अब इस मामले ने अजीब मोड़ ले लिया है, महिला ने नोबल अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उसके बच्चे को डॉक्टर ने गायब कर दिया है, जबकि अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि महिला को दिमागी बीमारी है, जिसमें उसे लगा कि वह गर्भवती है.
महिला ने अस्पताल प्रबंधन पर बच्चा गायब करने का लगाया आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
भोपाल में एक महिला ने नोबल अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उसके बच्चे को डॉक्टरों ने गायब कर दिया, जबकि अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि महिला को एक दिमागी बीमारी है, जिसके चलते उसे लगा कि वह गर्भवती है.
पीड़िता कृष्णा सोलंकी ने मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान पूरे 9 महीने नोबल अस्पताल में उसका इलाज चला, लेकिन प्रसव के बाद डॉक्टर्स ने उसे कहा कि वह गर्भवती थी ही नहीं. महिला के मुताबिक डॉक्टर्स ने उसकी बच्चेदानी भी बिना उसे बताये निकाल दी. वह जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रही है.
इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि यहां से एक जांच टीम बनाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.