मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आईफा अवार्ड की ब्रांडिंग के लिए भोपाल पहुंचे सलमान, वन्य जीव प्रेमी ने जताया विरोध

आईफा अवार्ड समारोह की ब्रांडिंग के लिए फिल्म स्टार सलमान खान व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भोपाल पहुंचे, जिस पर वन्य जीव प्रेमियों ने ऐतराज जताया है.

wildlife-lovers-have-objected-to-the-film-star-salman-khan-visit-to-bhopal
वन्यप्रेमियों की मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील

By

Published : Feb 3, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले आईफा अवार्ड 2020 समारोह की ब्रांडिंग के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के निमंत्रण पर अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भोपाल पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के साथ उन्होंने आईफा अवार्ड की तारीखों का एलान किया, जिसका वन्य प्राणी प्रेमी विरोध कर रहे हैं.

वन्य प्राणी प्रेमियों का कहना है कि सलमान खान काले हिरण के शिकार के आरोपी हैं और लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. चिंकारा के शिकार के आरोप भी उनके ऊपर लगे हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को सलमान खान को न बुलाकर किसी अन्य अभिनेता को बुलाना चाहिए था.

वन्य प्राणी संरक्षण संस्था चलाने वाले एक्टिविस्ट अजय दुबे का कहना है कि जो व्यक्ति शिकार के गंभीर प्रकरणों में आरोपी रहा है, जिसके खिलाफ लंबी कानूनी प्रक्रिया चल रही है, ऐसे व्यक्ति को भोपाल और प्रदेश के कार्यक्रम में सरकार बुला रही है, जोकि गलत है. सीएम से अपील है कि अन्य किसी फिल्म स्टार को बुलाएं और जब सलमान खान प्रदेश में हों तो वन्य प्राणियों की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details