Bhupender Jogi With MP CM Shivraj:सोशल मीडिया पर कब, कौन, कहां हिट हो जाए ये कहना मुश्किल है. 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भूपेंद्र जोगी अपने मीम्स और रील्स को लेकर बहुत वायरल हुए थे, उनकी वहीं रील फिर से वायरल हो रही है. फिलहाल अपने जवाब से सोशल मीडिया पर छाने वाले भूपेंद्र जोगी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम के साथ मीम बनाया तो सीएम भी ठहाके लगाने लगे.
सीएम शिवराज और भूपेंद्र जोगी का मीम वायरल:मीम की शुरुआत में सीएम शिवराज सिंह चौहान सामने खड़े शख्स का मनाम पूछते दिखते हैं कि 'क्या नाम है आपका?' इसपर शख्स जवाब देता है 'भूपेंद्र जोगी'. फिर शिवराज भूपेंद्र जोगी से पूछते हैं कि 'आपने मेरी योजनाओं के बारे में सुना है?' इसपर भूपेंद्र बोलते हैं 'हां, बहुत सुना हुआ है'. फिर शिवराज बोलते हैं नाम बताइए तो भूपेंद्र जोगी योजनाओं का नाम ना बताते हुए खुद का नाम बताते हैं. इसके बाद सीएम शिवराज की हंसी छूट जाती है और वे ठहाके लगाने लगते हैं. इसी के साथ में पास में खड़े लोग भी उनके जवाब से हंसी नहीं रोक पाते और सब हंसने लगते हैं.
पसंद किया जा रहा शिवराज और भूपेंद्र जोगी का वीडियो:चुनाव के वक्त नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते, यही कारण है कि शिवराज सिंह ने भी भूपेंद्र जोगी के साथ वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. शिवराज ने लिखा कि "नाम में क्या रखा है? आपका काम बोलना चाहिए.." फिलहाल वीडियो खूब देखा जा रहा है, अभी तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.