मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : गेहूं खरीदी के लिए किसानों को सोमवार से रोज भेजे जाएंगे एक लाख SMS

प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए किसानों को सोमवार से रोज एक लाख एसएमएस भेजे जाएंगे. वहीं इन चार दिन में 1 लाख 3 हजार 287 मैट्रिक-टन की खरीदी हुई है.

Wheat purchase in the state will increase from Monday
किसानों को सोमवार से रोज भेजे जाएंगे एक लाख एसएमएस

By

Published : Apr 19, 2020, 3:45 PM IST

भोपाल| प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए शनिवार को 80 हजार किसानों को एसएमएस भेजे गये थे. लेकिन अब सोमवार से रोज एक लाख किसानों को गेहूं खरीदी के एसएमएस भेजे जाएंगे . प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण शिव शेखर शुक्ला ने जारी की गई जानकारी में बताया है कि रोज खरीदी केन्द्रों पर किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 20 अप्रैल से प्रति खरीदी केन्द्र 20 छोटे और पांच बड़े काश्तकारों को एसएमएस भेजे जाएंगे. इससे गेहूं खरीदी तेजी से बढ़ेगी. साथ ही किसान भी बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे.

किसानों को सोमवार से रोज भेजे जाएंगे एक लाख एसएमएस
डेढ़ हजार अधिक खरीदी केंद्र बनाये गयेप्रमुख सचिव ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में गेहूं उपार्जन का काम प्रभावी ढंग से चल रहा है. खरीद केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गेहूं उपार्जन का काम किया जा रहा है . उन्होने बताया कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों की भीड़ इकठ्ठा ना हो और किसानों को गेहूं विक्रय के लिए दूर तक न जाना पड़े, इसके लिए पिछले साल की तुलना में डेढ़ हजार अधिक खरीदी केन्द्र अधिक बनाए गए हैं .


खरीदी केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था

खरीदी केन्द्रों पर किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण, मास्क, सेनिटाइजर और हैंडवॉश की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही किसानों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एजेंसियों को दिए गए हैं.

आज भी होगी गेहूं खरीदी

15 अप्रैल से प्रारंभ हुए खरीदी कार्य में प्रतिदिन किसानों को एसएमएस भेजने की संख्या बढ़ाई जा रही है , 17 अप्रैल को 38 हजार किसानों को, 18 अप्रैल को 80 हजार किसानों को एसएमएस भेजे गये . आज यानी रविवार 19 अप्रैल को भी 80 हजार किसानों को एस.एम.एस भेजे जाएंगे. और खरीदी का कार्य आज भी निरंतर किया जाएगा.

किसानों से गेहूं के खरीदी कार्य पर निगरानी के लिये जिला अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. इन सभी अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की टीम भी तैनात है. खरीदी केन्द्रों पर जरुरत पड़ने पर किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details