भोपाल। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप तैयार करने के लिए 7 अगस्त यानी शुक्रवार से वेबिनार शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह 11 बजे वेबिनार का शुभारंभ करेंगे. इस वेबिनार में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री, नीति आयोग के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ और संबंधित विभागीय के अधिकारी भी मौजूद होंगे. यह वेबिनार 8, 10 और 11 अगस्त 2020 को भी आयोजित किया जाएगा.
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप तैयार, CM शिवराज करेंगे वेबिनार
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की तैयारियां जोरों पर हैं, इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन करेंगे, जो 8, 10 और 11 अगस्त को भी आयोजित की जाएगी.
7 अगस्त से शुरू होने जा रही विभिन्न श्रृंखला में पहला वेबिनार भौतिक अधोसंरचना सेक्टर पर होगा. इसमें नोडल अधिकारी, अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन आईसीपी केसरी और नीति आयोग के सलाहकार संजय शाह प्रेजेंटेशन देंगे.
दूसरे वेबिनार में मैप आईटी टीम और सब ग्रुप सदस्यों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इसमें जल, पर्यटन, ऊर्जा, सड़क, शहरी विकास और अधोसंरचना परिवहन एवं लॉजिस्टिक विषयों पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा. वेबीनार में मंत्री गोपाल भार्गव, तुलसीराम सिलावट, कुंवर विजय शाह, यशोधरा राजे, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, ऊषा ठाकुर, इंदर सिंह परमार शामिल होंगे.