भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर रोडमैप तैयार करने के लिए मंगलवार को 'अर्थव्यवस्था व रोजगार' विषय पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश के विषय-विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर अपने सुझाव साझा करेंगे.
'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' के तहत अर्थव्यवस्था-रोजगार पर वेबिनार में विशेषज्ञ देंगे सुझाव - Bhopal webinar news
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए 'अर्थव्यवस्था व रोजगार' को लेकर मंगलवार को राजधानी भोपाल में वेबिनार आयोजित किया जाएगा.
अर्थव्यवस्था व रोजगार पर वेबिनार
वेबिनार का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, वेबिनार में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, नीति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र, आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ व न्यू इंडियन एक्सप्रेस के एस गुरूमूर्ति सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य, अर्थव्यवस्था व रोजगार के विषय-विशेषज्ञों के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे.