मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, बढ़ सकती है ठंड - weather forcast news

भोपाल में 3 दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वही दो तीन दिन बाद फिर से बारिश होने के आसार हैं.

भोपाल में मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Nov 2, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:20 AM IST

भोपाल | प्रदेश में इस समय मौसम काफी सुहाना बना हुआ है. तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एक बार फिर बारिश के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 2 दिन बाद बारिश के आसार बन सकते है. वहीं अगर नंवबर महीने में भी बारिश होती है, तो निश्चित रूप से कई पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे, क्योंकि कई सालों से नवंबर में बारिश नहीं हुई है.

भोपाल में मौसम हुआ सुहाना

फिर बन रहे बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य पूर्वी अरब सागर में बन रहा चक्रवात इस समय तूफानी हो गया है, लेकिन दूरी की वजह से मध्यप्रदेश में चक्रवात का असर ज्यादा नहीं रहेगा. दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी, वहीं रात में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. धूप निकलने से अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री है.


मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिन में मौसम पूरी तरह से खुलने की उम्मीद है, लेकिन कई जगह अभी भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. नवंबर महीने में औसत बारिश 11.9 मिलीमीटर रही. सबसे ज्यादा बारिश साल 1936 में 134.1 मिलीमीटर दर्ज हुई थी. साल 1969 में 24 घंटे में 76.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, वहीं अगर एक-दो दिन में बारिश हुई तो नवंबर में एक नया रिकॉर्ड स्थापित होगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details