मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 31 डिग्री तक पहुंचा भोपाल का तापमान

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसाम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कमजोर होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. लेकिन मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक आने वाले दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Rise in temperature
तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Feb 3, 2021, 1:24 PM IST

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव कमजोर कर दिया है. जिसकी वजह से प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. भोपाल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

तापमान में बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा का कहना है कि तापमान में बढ़ोतरी आने वाले 2 दिनों तक देखने को मिलेगी. 5 फरवरी से बादल के साथ बारीश का होने की संभावना है. दिन में सूरज की तेजतपन उमस का एहसास करा रहा है. वही रात में सर्दी के तेवर बरकरार है. सुबह और शाम से ठंड का एहसास हो रहा है. रात का पारा 10 डिग्री के आस-पास बना है.कल से बदलेगा मौसममौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश का मौसम फिर से बदलने की उम्मीद है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ बादल छाए हुए है. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. 5 फरवरी को एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जो आनेवाले एक दो दिन जारी रहेगा. साथ ही प्रदेश में कोहरा भी छाने की आशंका है. वहीं आज भी बुंदेलखंड क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार बुधवार से रात में भी ठंड कम होने लगेगी. क्योंकि धीरे-धीरे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन बारिश के बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट होने की आशंका मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details