मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी, जानें अपने शहर का हाल - भोपाल तापमान

मध्यप्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं प्रदेश में शीतलहर में तेजी आयी है. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लेकिन इससे ठंड पर खासा असर नहीं दिखा है..जानिए कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम....

Weather update
मौसम अपडेट

By

Published : Dec 24, 2020, 9:15 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है. हर सुबह दिन की शुरूआत कोहरे की चादर से होती है, इसी तरह आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रहा. आसमान साफ होने के कारण प्रदेश के सभी स्थानों पर दिन और रात का पारा कम होने लगा है. वहीं कई क्षेत्रों में दोपहर में भी धूप नहीं निकल रही है. भोपाल, ग्वालियर सहित कुछ दूसरे जिलों में सुबह के समय कोहरा भी देखा जा रहा है. दूसरी ओर प्रदेश के रीवा, शहडोल,सागर, जबलपुर, और चंबल संभाग में शीत लहर भी चल रही है.

आज भी कल की तरह तापमान रहने की संभावना है. हालांकि आज कल की अपेक्षा अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना भी है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. बता दें, देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक भी यही स्थिति बने रहने का अनुमान है और अगर ये स्थिति बनी रही तो प्रदेश में आने वाले 2-4 दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश के अब तक न्यूनतम तापमान दतिया और उमरिया जिले में 2-3 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

कम नहीं होगी सर्दी

प्रदेश में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है लेकिन उत्तर भारत में हो रही ठंड और सर्द हवाओं का असर मध्य प्रदेश में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत में बर्फ़बारी के चलते हाई प्रेशर बना हुआ है. जैसे-जैसे नीचे आते हैं लो प्रेशर की तरफ हवाएं चलती हैं. मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में हवाओं का रूख चुंकी उत्तरी है जिसके चलते प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है. वहीं आज प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ेगा, लेकिन ठंड पर उसका खासा असर नहीं रहेगा.

प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

  • भोपाल- अधिकतम तापमान 27.10℃,न्यूनतम तापमान 12℃
  • इंदौर- अधिकतम तापमान 26.9℃, न्यूनतम तापमान 9℃
  • ग्वालियर- अधिकतम तापमान 25.7℃, न्यूनतम तापमान 8.7℃
  • जबलपुर- अधिकतम तापमान 27.11℃,न्यूनतम तापमान 12℃
  • दतिया-अधिकतम तापमान 25.8℃,न्यूनतम तापमान 9℃
  • उमरिया-अधिकतम तापमान 24.9℃,न्यूनतम तापमान 11℃

ABOUT THE AUTHOR

...view details