भोपाल। पिछले 2 दिनों से राजधानी समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव आया है. कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद ही मौसम साफ होने की संभावना है.
मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, 48 घंटे तक छाए रहेंगे बादल - मौसम
मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. अरब सागर में बना हुआ तूफान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है, जिसके कारण मौसम में बदलाव आया है.
जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे ने बताया कि अरब सागर में बना तूफान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है. इसका दायरा काफी बड़ा था, जिसका असर प्रदेश के मौसम में बारिश के रूप में देखने को मिला. अगले 48 घंटों में प्रदेश के खास तौर पर पश्चिमी क्षेत्र उज्जैन, इंदौर, भोपाल और होशंगाबाद में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं तापमान की बात करें तो, 2 दिन बाद बादल छटने के बाद न्यूनतम तापमान में 3℃ तक गिरावट आ सकती है, जो कि 16℃- 17℃ के आसपास रहेगा.