मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - Harshvardhan

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 20, 2020, 4:00 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:24 PM IST

LIVE अपडेट : 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराया 'अम्फान', चार घंटे जारी रहेगा कहर

भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक ने कहा है कि दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाली लैंड फॉल प्रक्रिया लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तट से टकराया.

MP में भी दिखेगा सुपर साइक्लोन 'अम्फान' का असर, कहीं आंधी तो कहीं लू का रहेगा खतरा

सुपर साइक्लोन अम्फान का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा. 'अम्फान' की वजह से प्रदेश के दो हिस्सों में यह साइक्लोन अलग-अलग तरीके से असर डालेगा. अम्फान के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश में लू की संभावना बनेगी और पूर्वी मध्यप्रदेश में नमी बढ़ेगी.

डॉ हर्षवर्धन बने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड प्रमुख, 22 मई को संभालेंगे पदभार

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता के लिए भारत सहित 10 राष्ट्रों को मंगलवार को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.

बस विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी- हम बस मदद करना चाहते हैं, राजनीति का समय नहीं

प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने के विवाद पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी केवल मजदूरों की मदद करना चाहती है. उन्होंने कहा है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है.

बस विवाद पर सीएम शिवराज ने साधा प्रियंका पर निशाना, एमपी मॉडल देखने की दी नसीहत

प्रवासी मजदूरों को लेकर चल रही राजनीति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि, श्रमिकों की मदद करना चाहती हैं तो आपको एमपी का मॉडल देखना चाहिए.

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों में नियुक्त किए नए अध्यक्ष

भोपाल। आगामी उपचुनाव के मद्देनजर एआईसीसी ने मध्यप्रदेश के 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिन्हें पार्टी ने बाहर किया है, उनमें से ज्यादातर ग्वालियर-चंबल संभाग के हैं या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं या जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं या फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. एआईसीसी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है.

उपज बेचने के लिए भटक रहे किसान, अपमान कर रही शिवराज सरकारः कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने किसानों की उपज नहीं खरीदने पर चेतावनी दी है कि जल्द किसानों की उपज नहीं खरीदी गई तो कांग्रेस किसानों के सम्मान में सड़क पर प्रदर्शन करेगी.

इंदौर में मिले 78 नए कोरोना मरीज,अब तक 105 की मौत

इंदौर में मंगलवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इंदौर में संक्रमितों की संख्या अभी तक 2715 पहुंच गई है.

दिग्विजय सिंह ने फिर लिखा सीएम शिवराज को पत्र, किसानों और हम्मलों से बैंक ऋण वसूली पर रोक की मांग

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने हम्मलों से बैंक ऋण वसूली पर रोक लगाने की मांग उठाई है.

MP में कोरोना की रफ्तार बरकरार, कंट्रोल करने सभी जिलों के CMHO के साथ चर्चा करेंगे शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और आयुष अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे. इस दौरान कोरोना की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details