मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69 फीसदी, सीएम शिवराज ने बताया शुभ संकेत
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 69 फीसदी के करीब हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की, जहां उन्होंने मरीजों की रिकवरी रेट को शुभ संकेत बताया है.
प्रदेश में 'निष्ठा विद्युत मित्र' योजना की शुरूआत, बिजली चोरी की जानकारी देने पर महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
प्रदेश में 'निष्ठा विद्युत मित्र' योजना का आगाज हो गया है. इस योजना के तहत अब विद्युत विभाग नवाचार करते हुए बिजली चोरी को रोकने के लिए महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. महिलाओं द्वारा बिजली चोरी की जानकारी देने पर कंपनी द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो पर बोले कमलनाथ, 'आखिरकार सरकार गिराने की हो गई पुष्टि'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'मैं तो शुरू दिन से ही कह रहा था कि भाजपा ने मेरी बहुमत व जनादेश प्राप्त सरकार को जानबूझकर साजिश-षड्यंत्र व प्रलोभन का खेल रचकर गिराया है.
सीएम शिवराज का वीडियो वायरल, 'केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर गिरी कमलनाथ सरकार'
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम कहते नजर आ रहे हैं कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था. इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने तय कि ये सरकार गिरनी चाहिए, जोकि सिंधिया और तुलसी सिलावट के बगैर नहीं गिर सकती थी.
यहां जानें मनरेगा से जुड़ी अहम बातें और समस्याएं
भारत की अधिकांश आबादी गांवों में रहती है, लेकिन उनके सामने रोजगार की बहुत बड़ी समस्या होती है. इसलिए ग्रामीण आबादी को रोजगार प्रदान करने और उनके पलायन को रोकने के लिए 2005 में यूपीए-1 की सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत की . मनरेगा योजना क्या है, इसके लाभ, कार्य, मजदूरी आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में यहां विस्तार से जानें.