भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव होने के बाद अब बीजेपी-कांग्रेस 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस जहां 'दगाबाजी' को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, तो वहीं बीजेपी ने राष्ट्रवाद को बड़ा मुद्दा बनाने के लिए कदमताल तेज कर दी है. जिससे उपचुनाव रोचक होता नजर आ रहा है.
ईटीवी भारत पर '24 का चुनावी चक्र', देखिए उपचुनाव की हर सीट का गणित - एमपी में विधानसभा उपचुनाव
मध्यप्रदेश के 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है, भले ही उपचुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है, लेकिन दोनों ही दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. आपके लिए ईटीवी भारत लेकर आ रहा है, विधानसभा उपचुनाव की हर सीट के सियासी समीकरण पर आधारित खास पेशकश '24 का चुनावी चक्र'.
24 का चुनावी चक्र
2 जून को हुए शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से भी साफ हो गया कि, बीजेपी ने 24 सीटों पर उपचुनाव को ध्यान में रखकर ही 14 गैर विधायकों को मंत्री पद से नवाजा है, ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि, वो उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी. उधर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. ईटीवी भारत लेकर आया है विधानसभा उपचुनाव की हर सीट के सियासी समीकरण पर आधारित खास पेशकश '24 का चुनावी चक्र'.
Last Updated : Jul 4, 2020, 1:08 PM IST