इंदौर। तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति के 4 विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयासों को कांग्रेस ने भाजपा की साजिश करार दिया है. गुरुवार को इंदौर में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने आरोप लगाते हुए कहा जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा पहुंच रही है, वहां भाजपा द्वारा अड़चनें पैदा की जा रही है. तेलंगाना में विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास भी भाजपा की डर की राजनीति और भय की राजनीति का परिणाम है. (vivek tankha target bjp) (vivek tankha accuses BJP of horse trading)
बीजेपी जो कर ही वह देश की राजनीति नहीं: राज्यसभा सांसद तन्खा ने कहा कि भाजपा द्वारा की जाने वाली इस तरह की राजनीति देश की राजनीति नहीं हो सकती है. दरअसल राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश को लेकर स्वरूप और व्यवस्थाओं के लिहाज से इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा एक यूनीफाइंग कंसेप्ट है. जिसमें देश को एक रुप से जोड़कर प्रकृति के रास्ते पर ले जाना है. राज्यसभा तन्खा ने कहा इस यात्रा के जरिए संवैधानिक संस्थाओं के सम्मान के साथ डर और भय के वातावरण को समाप्त करना है.