भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, रोजाना 150 के पार मरीज मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के आंकड़ों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का न तो पालन कर रहे हैं और न ही बाहर निकलने पर मास्क पहन रहे हैं.
राजधानी भोपाल के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
भोपाल के बजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए खरीदारी करने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
पुराने भोपाल के लखेरापुरा बाजार, सराफा बाजार, जुमेराती और इतवारा बाजार के लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने घरों से निकल रहे हैं, लेकिन खुद का ख्याल बिलकुल भी नहीं रख रहे. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. न तो बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं. आम जनता के साथ-साथ दुकानदार भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दिया जाए तो थर्मल स्क्रीनिंग भी कहीं नहीं किया जा रहा है.
भोपाल में मरीजों की संख्या 4500 के पार है और रोजाना 150 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों की संख्या में जो बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इसके बाद प्रशासन ने पुराने भोपाल में लॉकडाउन का एलान किया है. इसके अलावा शहर के कुछ और इलाकों में भी लॉकडाउन किया गया है.