भोपाल।मध्यप्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स एक बार फिर तेज हो गई है, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बंगला खाली कराने को लेकर सवाल उठाए हैं. विजयलक्ष्मी साधौ का कहना है जो अपात्र हैं, उन्हें बंगले दिए जा रहे हैं, जो पात्र हैं उनके बंगले लिए जा रहे हैं.
MP में फिर तेज हुई बंगला पॉलिटिक्स, विजयलक्ष्मी साधौ ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स एक बार फिर तेज हो गई है, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बंगला खाली कराने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जो अपात्र हैं, उन्हें बंगले दिए जा रहे हैं और जो पात्र हैं उनके बंगले लिए जा रहे हैं.
विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा है कि वो पांच बार की विधायक हैं और राज्यसभा सांसद भी रही हैं, उसके बावजूद भी उनसे बंगला खाली करवाया जा रहा है. बंगला किसी की बपौती नहीं होती है, लेकिन पात्र होने के बाद भी उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है और वहीं जो पात्र नहीं हैं उन्हें वो बंगले पर काबिज हैं.
साधौ ने कहा कि जो हरकत हो रही है वो अमानवीय है, जिन लोगों को बंगला खाली कराने का नोटिस दिया गया है, उनमें से दो दलित और दो आदिवासी हैं. कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा, सुरेंद्र पटवा, दीपक जोशी मंत्री रहने के बावजूद भी बंगले में रहे, उन्हें कभी नोटिस नहीं भेजा गया. साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश की सरकार से कहा कि नियम सभी के लिए एक समान होना चाहिए.