भोपाल| व्हीलचेयर पर नामांकन भरने गई भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिलाओं के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल साध्वी प्रज्ञा हमेशा व्हीलचेयर पर ही नजर आती हैं. वह अक्सर अपने भाषणों में भी इस बात का जिक्र जरूर करती हैं कि वह अब ज्यादा चल-फिर नहीं पाती हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है और पुलिस कस्टडी में उनके साथ हुई प्रताड़ना में उनकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत हो गई है, जिसका वो इलाज करा रही हैं.
जमकर थिरकीं साध्वी प्रज्ञा लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वो महिलाओं के सामने जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. साध्वी प्रज्ञा राजधानी के बैरागढ़ में जनसंपर्क करने सिंधी समाज के कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां पर वे समाज की महिलाओं के साथ जमकर थिरकीं. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली.
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस साध्वी प्रज्ञा की चुटकी ले रही है. कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का सिंधी गीत पर डांस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर देखा. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे. गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा 23 अप्रैल को व्हीलचेयर पर नामांकन दाखिल करने पहुंची थीं, लेकिन उसी दिन के एक कार्यक्रम में वह एक कार्यक्रम में जमकर डांस करती नजर आईं.
जमकर थिरकीं साध्वी प्रज्ञा