भोपाल| मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उठा-पटक के बीच पिछले तीन चार दिनों से लापता निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो को जरिए सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया है कि वे अपनी भांजी के घर से निकल चुके हैं और जल्द ही फ्लाइट लेकर भोपाल पहुंचेंगे.
लापता विधायक सुरेंद्र सिंह का वीडियो आया सामने, कहा- कांग्रेस के साथ हूं और रहूंगा - भोपाल न्यूज
तीन चार दिनों से लापता निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने शुरुआत से सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के साथ होना बताया है.
सुरेंद्र सिंह शेरा का आरोप है कि एयरपोर्ट जाते वक्त तीन से चार गाड़ियों ने रोकने की कोशिश की. जिससे उनकी फ्लाइट मिस हो गई. हालांकि उन्होंने इस बात को नहीं बताया है कि उन्हें किन लोगों के द्वारा रोका गया था.
सुरेंद्र सिंह शेरा बताया कि शनिवार को भोपाल आ रहे हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शुरू से ही मैं कमलनाथ से साथ हूं, कांग्रेस के साथ और वहीं रहूंगा. बता दें कि बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा तीन चार दिनों से लापता थे.