इंदौर।द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक
युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर इंदौर से निकला था, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने युवक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक के परिजन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 7 दिनों के उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
बारात लेकर घर लौट रहा वाहन पोल से टकराया, पांच की मौत, 50 घायल
मामले में पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामले आ रहे हैं.