मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - अज्ञात वाहन

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उसके रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की मौत सात दिन के इलाज के दौरान हो गई.

vehicle hit the young man
अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर

By

Published : Apr 14, 2021, 8:13 AM IST

इंदौर।द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक

युवक अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर इंदौर से निकला था, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने युवक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक के परिजन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 7 दिनों के उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

बारात लेकर घर लौट रहा वाहन पोल से टकराया, पांच की मौत, 50 घायल

मामले में पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामले आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details