भोपाल।लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्यों से हर दिन हाइवे से हजारों की संख्या में श्रमिक आवागमन कर रहे हैं. ऐसे श्रमिकों को भोजन, पानी, चाय, नाश्ते की व्यवस्था में बीजेपी सेवाभाव में जुटी है. भोपाल के खजूरी स्थित हाइवे पर ऐसा ही कुछ नाजार देखने मिला, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नंगे पैर चलने वाले मजदूरों को अपने हाथों से चप्पल पहनाई और राशन सामग्री भी बांटी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मजदूरों को खुद पहनाई चप्पल, कहा- भूखा नहीं रहेगा कोई भी श्रमिक - VD Sharma gave ration items to worker
भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आने-जाने वाले मजदूरों को राशन सामग्री बांटी. वहीं वीडी शर्मा ने मजदूरों को चप्पल पहनाई
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें विभिन्न माध्यमों से राहत कार्यों में जुटी हैं. लेकिन श्रमिकों का एक बड़ा वर्ग है जो लगातार ऑटो, दोपहिया वाहन, ट्रक और पैदल नंगे पांव अपने घरों की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये बड़ा ही मार्मिक दृश्य है, ऐसे श्रमिकों के लिए देश भर में बीजेपी सेवा कार्य में जुटी है. वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है, इसके आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिकों का आवागमन जारी है. हमारा प्रयास है कि ऐसे श्रमिकों को सुरक्षित अपने घर पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो.
वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं, कोई भी भूखा न रहे इस बात की चिंता सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं. देर शाम खजूरी स्थित हाइवे पर बीजेपी कार्यकर्ता श्रमिकों के लिए लगाए गए स्टॉल पर पानी, नाश्ता, फल और भोजन की व्यवस्था की गयी थी. प्रदेश अध्यक्ष ने वाहनों से जाने वाले श्रमिकों को पानी, खाने के पैकेट वितरित किए. उन्होंने अपने हाथों से श्रमिकों को जूते और चप्पल पहनाई. श्रमिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं के इस कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकारें आपके लिए काम कर रही हैं, मजदूरों की हरसंभव मदद के लिए कार्यकर्ता खडे हैं.