भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जोर-शोर से किसानों के समर्थन में आंदोलन का ऐलान किया गया है, आंदोलन का आगाज कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा में करेंगे और मुरैना में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. यहां तक कि राजभवन का घेराव का भी ऐलान किया गया है. कांग्रेस के इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कमलनाथ की स्थिती को 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसे बता दी.
वीडी शर्मा का कमलनाथ पर निशाना अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं कमलनाथ
वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ को किसानों की और किसान आंदोलन की इतनी देर में बाद याद आ रही है. कमलनाथ अब कुछ तथाकथित किसानों को इकट्ठा कर अपने अस्तित्व को बचा रहे हैं.
दोहरे चरित्र की राजनीति कर रहे हैं कमलनाथ
वीडी शर्मा ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग जिसका विरोध कांग्रेस कर रही है, वो 10 साल पहले छिंदवाड़ा में ही इसकी शुरुआत हुई थी. कमलनाथ सिर्फ दोहरे चरित्र की राजनीति करते हैं. मध्यप्रदेश में इसका विरोध कर रहे हैं जबकि केरल में कोई विरोध नहीं हो रहा.
क्या है कांग्रेस का प्लान ?
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया के जरिए दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में मध्यप्रदेश में भी किसान आंदोलन का ऐलान किया है. इस आंदोलन के सहित पूरे प्रदेश में 15 जनवरी को किसान 2 घंटे का चक्का जाम करेंगे. मुरैना में किसान महापंचायत का आयोजन 20 जनवरी को किया जाएगा. 23 जनवरी को राजधानी भोपाल में किसान राजभवन का घेराव करेंगे. 16 जनवरी को कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा में किसान आंदोलन में शामिल होंगे.